दो दिन के अंदर हो सकता है कैबिनेट विस्तार

मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. इस विस्तार के लिए पीएम मोदी ने 8 जुलाई तक अपनी सारी अहम बैठकों को भी रद्द कर दिया है...यहां तक कि नेताओं ने दिल्ली की दौड़ भी तेज कर दी है.;

Update: 2021-07-06 13:52 GMT

सूत्रों ने जानकारी दी है कि अगले 24-48 घंटों में कैबिनेट में बदलाव हो सकता है... इस बार मंत्रिमंडल में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस दौरान कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है. मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी राज्यों का खासा ख्याल रखा जा सकता है...…इस बीच जिन नेताओं की मंत्रिमंडल में शामिल होने को चर्चा हो रही है, वो एक एक करके दिल्ली पहुंच रहे हैं... जेडीयू को भी इस मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि जेडीयू से किसी एक नेता को मंत्री पद मिल सकता है. इसके लिए जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह दिल्ली पहुंच रहे हैं.....वहीं पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, वरुण गांधी, अनुप्रिया पटेल, पशुपति पारस समेत कई दिग्गज नेताओं के दिल्ली पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है...इन नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह देकर बीजेपी नाराज नेताओं को मनाने के साथ-साथ साल 2022 में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, गोवा, मणिपुर, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को भी साधने की कोशिश करेगी...विस्तार में केंद्रीय और राज्य कैबिनेट से गायब रही कई जाति और समूहों पर ध्यान दिया जा सकता है.

Tags:    

Similar News