महबूबा सरकार स्वविवेक से काम नहीं कर सकती: उमर
नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की महबूबा मुफ्ती नीत सरकार की खिंचायी की;
श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य की महबूबा मुफ्ती नीत सरकार की खिंचायी करते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री अपने विवेक अथवा नेतृत्व का इस्तेमाल नहीं कर सकती।
This thread reinforces the fact that the @MehboobaMufti Govt is only there to carry out the instructions of Govt of India, it doesn’t have a mind of its own or it’s own leadership. https://t.co/PBIzJ1Uwa9
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया , “ वास्तविक तथ्य यही है कि महबूबा सरकार अपने विवेक अथवा नेतृत्व से काम नहीं ले सकती । केंद्र के निर्देशों का अनुसरण भी यही सरकार कर सकती है। ”
उन्होंने यह प्रतिक्रिया केंद्रीय गृह मंत्री की उस घोषणा के परिप्रेक्ष्य में की , जिसमें राज्य में शांति बहाल करने के दिशा में सात उपायों को अमल में लाये जाने की बात कही गयी है।
उल्लेखनीय है कि सिंह ने बुधवार को जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य करने और शांति बहाली के प्रयासों के तहत सात उपायों के तहत कदम उठाये जाने की घोषणा की थी।