मेनका गांधी ने सुल्तानपुर सीट से किया नामांकन
मेनका गांधी ने बुधवार को सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2024-05-01 17:59 GMT
सुल्तानपुर, मेनका गांधी ने बुधवार को सुल्तानपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
उन्होंने कलक्ट्रेट तक रोड शो निकाला और फिर जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
नामांकन दाखिल करने के समय उनके साथ निषाद पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री डॉ. संजय निषाद और अपना दल नेता और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल भी थे।
पत्रकारों से बात करते हुए मेनका गांधी ने कहा कि वह अगले पांच साल में पिछले कार्यकाल से ज्यादा काम करेंगी।
उन्होंने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को और अधिक घर उपलब्ध कराना चाहती हैं।