कॉलेज दाखिलों में अनियमितता के खिलाफ ममता की चेतावनी

 पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आशुतोष कॉलेज का औचक दौरा किया और दाखिला प्रक्रिया में किसी के भी अनियमितता में शामिल पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी;

Update: 2018-07-03 01:37 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आशुतोष कॉलेज का औचक दौरा किया और दाखिला प्रक्रिया में किसी के भी अनियमितता में शामिल पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। ममता बनर्जी की यह चेतावनी कोलकाता के कॉलेजों में छात्रों से दाखिले के नाम पर पैसे वसूले जाने के आरोपों के बीच आई है।

दक्षिणी कोलकाता कॉलेज की छात्र रही ममता बनर्जी ने कहा, "मैं भी छात्र राजनीति में थी। मैंने अपने छात्र राजनीति के करीब छह-सात साल इस कॉलेज में बिताएं हैं। इसलिए मैं यहां हालात के बारे में जानने के लिए आई हूं। अब तक मुझे छात्रों या उनके अभिभावकों से कोई शिकायत नहीं मिली है।"

बनर्जी ने कहा कि छात्र संघों को छात्रों की मदद करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गरीब परिवारों के लोगों को भी उच्च शिक्षा हासिल करने का अवसर मिले।

ममता बनर्जी ने कहा, "कुछ छात्र आर्थिक रूप से कमजोर पृष्ठभूमि से आते हैं, लेकिन यह उनका दोष नहीं है। उन्हें उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका दिया जाना चाहिए। अगर कुछ लोग प्रवेश के बदले पैसे मांग रहे हैं, तो यह बिल्कुल गलत है। मैं उनसे ऐसा नहीं करने के लिए कहूंगी। अन्यथा सरकार कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई करेगी।"

उन्होंने कहा, "मैं सभी छात्र संघों व कॉलेज कर्मचारियों व प्राचार्यो से छात्रों की मदद करने व स्थिति पर नजर रखने की अपील करती हूं, जो योग्यता के अनुसार दाखिला पाने में समर्थ है, यहां पैसा कोई निर्णायक कारक नहीं बनना चाहिए।"

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने उत्तर कोलकाता के सेठ आनंदराम जयपुरिया कॉलेज का सोमवार दोपहर बाद औचक दौरा किया और कॉलेज अधिकारियों को दाखिला प्रक्रिया में किसी वित्तीय अनियमितता पर रोक लगाने को कहा।

Full View

Tags:    

Similar News