महबूबा और उमर ने सोपोर हमले में मारे गए जवानों के प्रति शोक जताया
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बारामूला के सोपोर में आज एक विस्फोट मेें चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-06 14:10 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बारामूला के सोपोर में आज एक विस्फोट मेें चार पुलिसकर्मियों के मारे जाने की घटना पर शोक व्यक्त किया ।
मुफ्ती ने ट्वीट करते हुए कहा,“सोपोर में बम विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत की खबर सुनकर दु:ख हुआ।उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति।”
अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करते हुए कहा,“सोपोर से बहुत दु:खद ख़बर। कर्तव्य निभाते हुए आज शहीद हुए चारों बहादुर पुलिसकर्मियों की आत्मा को शांति मिले।”
गौरतलब है कि सुबह सोपोर की शालापोरा लेन में एक दुकान के नीचे रखे विस्फोटक को आतंकवादियों ने उड़ा दिया था जिसमें चार पुलिस मारे गए ।