मध्यप्रदेश :एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-05 12:23 GMT
छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने अाज बताया कि प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के ग्राम बदौरा कला में लड़कू यादव (65) अपने घर के बाहर रात्रि में सो रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने उसके कनपटी पर गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई है। अभी तक आरोपियों का पता नही चला पुलिस छान बीन में लगी है।