मध्यप्रदेश: पेट्रोल पंप लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पेट्रोल पंप की लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है;
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में पेट्रोल पंप की लूट के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक-7 पिछले दिनों हुई एक पेट्रोल पंप की लूट के मामले में नागपुर से आरोपी हिमांशु फुलझले, अक्षय वासनिक तथा 16 वर्षीय नाबालिक को कल गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो आरोपी फरार है।
सूत्रों ने बताया कि 8-9 अप्रैल की दरम्यानी रात ग्राम चोरगरठिया के एक रेस्टारेंट के पास स्थित पेट्रोल पंप को कार में सवार पांच नकाबपोश बदमाश घुसे और हथियारों के बल पर नगद 35 हजार रूपये व कर्मचारियों की मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से घटना के समय प्रयुक्त किया गया कार और हथियार बरामद की है। फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।