मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के भाई भाजपा में शामिल
मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के भाई और पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा आज कांग्रेस छोड़ कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-15 18:13 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के भाई और पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा आज कांग्रेस छोड़ कर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
शर्मा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे की मौजूदगी मेें पार्टी की सदस्यता ली।
पूर्व विधायक शर्मा कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। बताया जा रहा है कि वे इस बार कांग्रेस से होशंगाबाद सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने इस सीट से भाजपा से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री सरताज सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।