अवैध खनन मामले में 9 कारोबारियों को अपना पक्ष रखने के लिए लखनऊ तलब
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध खनन करने वाले नौ कारोबारियों को उच्च न्यायालय के आदेश पर अपना पक्ष रखने के लिए 17 जनवरी को लखनऊ सचिवालय में तलब किया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-10 11:13 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अवैध खनन करने वाले नौ कारोबारियों को उच्च न्यायालय के आदेश पर अपना पक्ष रखने के लिए 17 जनवरी को लखनऊ सचिवालय में तलब किया गया है।
जिलाधिकारी पी.के.पाण्डेय ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में महमूद अली, इमाम, वाजिद अली, नसीम, विकास अग्रवाल, दिलाशाद, अमित जैन, पुनीत जैन, मुकेश जैन को 17 जनवरी को अपरान्ह तीन बजे बहुखण्डी भवन सचिवालय स्थित कृषि उत्पादन आयुक्त के सभाकक्ष में अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि जारी नोटिस में उपरोक्त सभी पक्षकारों को अवैध खनन के लिए क्यों ना उनका नाम काली सूची में डाल दिया जाये के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखना होगा।