लौरा पिगोसी ने जीता डब्ल्यूटीटी कप टेनिस चैंपियनशिप का खिताब
ब्राजील मूल की स्पेनिश खिलाड़ी लौरा पिगोसी ने एकल वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की मरियाना जाकारल्यूक को हराकर 25,000 डॉलर आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता;
पुणे। ब्राजील मूल की स्पेनिश खिलाड़ी लौरा पिगोसी ने एकल वर्ग के फाइनल में यूक्रेन की मरियाना जाकारल्यूक को हराकर 25,000 डॉलर आईटीएफ डब्ल्यूटीटी कप टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
तीसरी सीड पिगोसी ने पांचवीं सीड मरियाना को दो घंटे 37 मिनट तक चले मुकाबले में 6-0, 3-6, 7-6(5) से हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता। पिगोसी का कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के बाद यह पहला खिताब है।
पिगोसी ने कहा, "यह सप्ताह मेरे लिए काफी अच्छा रहा। मैंने टूर्नामेंट के डायरेक्टर से बात की थी तो उन्होंने मुझे कहा था कि अगर आप ब्राजील से हो तो भारत आने की मत सोचना क्योंकि तुम्हें क्वारंटीन में रहना होगा। लेकिन मैंने उनसे कहा कि मेरे पास स्पेन का पासपोर्ट है तभी उन्होंने मुझे यहां आने दिया। ऐसे हालात के बाद चैंपियन बनना काफी सुखद है।"
एकल वर्ग के विजेता को ईनाम के तौर पर 2,86,000 रूपये और 50 डब्ल्यूटीए अंक जबकि उपविजेता को 1,54,000 रूपये और 30 अंक मिले।