केरल के लापता 11 लोगों के आईएस में शामिल होने की आशंका,मामला दर्ज
केरल में कासरगोड़ जिले की पुलिस ने यहां के 11 लापता लोगों की खोज का काम शुरू किया है जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका जतायी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-27 18:34 GMT
कासरगोड । केरल में कासरगोड़ जिले की पुलिस ने यहां के 11 लापता लोगों की खोज का काम शुरू किया है जिनके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने की आशंका जतायी गयी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि लापता लोगों के एक रिश्तेदार की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
कासरगोड के समीप चेमनाड पंचायत क्षेत्र के मुंडमकूलम निवासी अब्दुल हमीद ने एक शिकायत में कहा है कि लापता लोगों में उसकी पुत्री नसीरा भी शामिल है।
अन्य लापता लोगों में से पांच की पहचान नसीरा के शौहर सावड और तीन संतान तथा सावड की दूसरी पत्नी रेहाना शामिल है।
सावड दुबई में एक मोबाइल फोन दुकान में काम कर चुका है।