केरल : बारिश में 3 और मौतें

केरल में बारिश मंद पड़ने के बावजूद राज्य में शुक्रवार को तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है;

Update: 2018-07-21 01:43 GMT

 तिरुवनंतपुरम। केरल में बारिश मंद पड़ने के बावजूद राज्य में शुक्रवार को तीन अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पिछले दो सप्ताह में बारिश से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। शुक्रवार सुबह त्रिसूर के निकट वंडूर में भारी बारिश के कारण एक मिट्टी का मकान ढह गया और उसमें दब कर बाबू (45) और उसकी मां अय्यपन (75) की मौत हो गई। गुरुवार रात भारी बारिश के कारण उनकी झोपड़ी गिर गई थी। दोनों मजदूरी करते थे।

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एक अधिकारी ने कहा, "अग्निशमन दल को बुलाया गया और उसके बाद उन्होंने शव निकाले। घर के एक हिस्से के पूरी तरह ध्वस्त होने के कारण हमने उन्हें इस घर में नहीं रहने की चेतावनी दी थी। परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर में रहते थे।"

इससे पहले लगभग दो सप्ताहों में केरल में अबतक की सबसे विनाशकारी बारिश हुई है और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू और उनके साथ स्थिति का जायजा लेने के लिए इस शनिवार को आए।

सबसे ज्यादा बुरी तरह प्रभावित जिले अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम हैं, जहां 10,000 से ज्यादा लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। इसके अलावा कोझिकोड, त्रिसूर, वायनाड, पलक्कड़ और कन्नूर भी बुरी तरह प्रभावित जिले हैं।

शुक्रवार सुबह कोट्टायम से पांच किलोमीटर दूर अयमनम में एक आदमी का शव उसके घर से बरामद किया गया। अरुं धती राय के पहले उपन्यास 'द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स' में इसी का उल्लेख किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News