कार्ति चिदंबरम की याचिका की सुनवाई 8  मार्च तक के लिए स्थगित

उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मेक्सिस करार मामले में पूर्व केंद्रीय वित्‍त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की याचिका की सुनवाई आठ मार्च तक के लिए आज स्थगित कर दी।;

Update: 2018-01-30 16:31 GMT

नयी दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मेक्सिस करार मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के पुत्र कार्ति चिदंबरम की याचिका की सुनवाई आठ मार्च तक के लिए आज स्थगित कर दी।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने याचिका पर जवाब देने के लिए न्यायालय से समय मांगा, जिसे इसने स्वीकार कर लिया। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ मार्च की तारीख मुकर्रर की। 

सीबीआई और ईडी के हालिया समन के खिलाफ कार्ति ने शीर्ष अदालतम में गुहार लगाई है। कार्ति की दलील है कि एयरसेल-एक्सिस मामले में उन्‍हें विशेष अदालत ने पहले ही बरी कर दिया है, जबकि अब सीबीआई और ईडी ने उन्‍हें समन भेज कर उसी मामले में सवाल-जवाब के लिए बुलाया है।

न्यायालय ने कार्ति की याचिका सुनवाई के लिए स्वीकार करते हुए सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा था, जिसके लिए दोनों एजेंसियों ने कुछ और समय देने की मांग की।
 

Tags:    

Similar News