कर्नाटक : चलती कार में आग, छह लोग बाल-बाल बचें

कर्नाटक के रामनगरम के बाहरी इलाके में बुधवार को छह लोग उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी चलती कार में आग लग गयी;

Update: 2019-10-09 14:50 GMT

रामनगरम। कर्नाटक के रामनगरम के बाहरी इलाके में बुधवार को छह लोग उस समय बाल-बाल बच गये जब उनकी चलती कार में आग लग गयी।

पुलिस ने बताया कि कार चमराजनगर जिले के माले महादेश्वरा हिल्स की ओर जा रही थी तभी उसमें आग लग गयी। इस हादसे में हालांकि कार में सवार सभी छह लोग बाल-बाल गये लेकिन कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकलों को लगाया गया था लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

Full View

Tags:    

Similar News