पाकिस्तान में लापता 2 भारतीय मौलानाओं का पता चला
कराची ! पाकिस्तान में लापता दो भारतीय मौलानाओं का पता चल गया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-19 19:21 GMT
कराची ! पाकिस्तान में लापता दो भारतीय मौलानाओं का पता चल गया है। सिंध पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि दिल्ली की हजरत निजामुद्दीन दरगाह के दोनों मौलाना सिंध प्रांत के एक दूरवर्ती गांव में पाए गए।
दोनों को कराची भेज दिया गया है, जहां से उन्हें 20 मार्च को भारत को सौंप दिया जाएगा।