जिशा हत्याकांड के दोषी मोहम्मद अमीर-उल-इस्लाम को मौत की सजा

 केरल में एर्नाकुलम की एक अदालत ने जिशा दुष्कर्म तथा हत्या मामले के दोषी मोहम्मद अमीर-उल-इस्लाम को आज फांसी की सजा सुनाई;

Update: 2017-12-14 14:05 GMT

कोच्चि।  केरल में एर्नाकुलम की एक अदालत ने जिशा दुष्कर्म तथा हत्या मामले के दोषी मोहम्मद अमीर-उल-इस्लाम को आज फांसी की सजा सुनाई।

जिला एवं सत्र न्यायालय अदालत ने असम निवासी इस्लाम को केरल के पेरम्बदूर में 28 अप्रैल 2016 को 30 वर्षीय कानून की दलित छात्रा से दुष्कर्म तथा हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए मंगलवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Full View

 

Tags:    

Similar News