जालना: दम घुटने से 3 लाेगों की मौत
महाराष्ट्र में जालना जिले के घनसावांगी तालुक के दाईताना गांव में कल एक कुएं में डीजल पंप की मरम्मत करने उतरे पिता पुत्र आैर एक अन्य व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-15 12:46 GMT
जालना। महाराष्ट्र में जालना जिले के घनसावांगी तालुक के दाईताना गांव में कल एक कुएं में डीजल पंप की मरम्मत करने उतरे पिता पुत्र आैर एक अन्य व्यक्ति की दम घुटने से मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब ये लोग एक गहरे कुएं में लगें डीजल पंप की मरम्मत करने उतरे और जैसे ही इन्होंने पंप के इंजन को स्टार्ट किया तो उससे निकले भारी धुएं की चपेट में आकर तीनों की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
इनकी पहचान बाबासाहेब वाभाले(45),उसके पुत्र रामेश्वर(25) और गांव के ही एक अन्य व्यक्ति अर्जुन धांडे (32) के तौर पर की गई है। ये तीनों एक ही गांव के रहने वाले थे।