इजरायल ने गाजा पट्टी में कार टायरों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

इजरायल ने केरेम शालोम वाणिज्यिक क्रॉसिंग से गाजा पट्टी में कार टायरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है;

Update: 2018-04-08 16:33 GMT

गाजा। इजरायल ने केरेम शालोम वाणिज्यिक क्रॉसिंग से गाजा पट्टी में कार टायरों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक फिलिस्तीनी आधिकारी ने शनिवार को कहा कि इजरायल के इस निर्णय से एक दिन पहले फिलस्तीनी प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को गाजा पट्टी और इजरायल के बीच की बाड़ पर प्रदर्शन के दौरान हजारों कार टायरों को आग के हवाले कर दिया था। 

इलाके में हो रहे प्रदर्शन में कई फिलिस्तीनी, इजरायली सैनिकों के हाथों मारे जा चुके हैं। टायर जलाने का मकसद यह है कि धुएं के कारण बाड़ के पीछे तैनात इजरायली सुरक्षाकर्मि कुछ देख नहीं सकें।

गाजा सीमा के अधिकारी राएद फताह ने कहा, "इजरायल के अधिकारियों ने हमें बताया कि वे इस क्रॉसिग से होकर गाजा के व्यापारियों के लिए लिए रबर टायर लेकर जाने वाले चार ट्रकों के प्रवेश को रोक रहे हैं।"

फताह को हालांकि यह सूचित नहीं किया गया कि इजरायल का यह निर्णय स्थाई है या अस्थाई। 

Full View

Tags:    

Similar News