ईरान ने अपने टैंकर पर हमले संबंधी दस्तावेज सुरक्षा परिषद में भेजे

ईरान ने लाल समुद्र में हाल ही में अपने टैंकर पर हुए हमले के संबध में सभी दस्तावेज सुरक्षा परिषद को भेज दिए;

Update: 2019-10-21 18:00 GMT

तेहरान।  ईरान ने लाल समुद्र में हाल ही में अपने टैंकर पर हुए हमले के संबध में सभी दस्तावेज सुरक्षा परिषद को भेज दिए हैं।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को ईरानी तेल टैंकर साबिती पर सऊदी अरब से जेद्दा शहर के निकट दो बार मिसाइल हमले किए गए। एक ईरानी सांसद ने इसके लिए अमेरिका, इजरायल और सऊदी अरब को जिम्मेदार ठहराया है तथा यह भी कहा है कि इस हमले के संबंध में उसके पास पुख्ता दस्तावेज है।

 मौसावी ने कहा कि इस टैंकर पर हमले के संबंध में जो भी सूचनाएं और जानकारी ईरान के पास थी उन्हें सुरक्षा परिषद को भेज दिया गया है और जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है वे इसके लिए जवाबदेह होंगे।

इससे पहले राष्ट्रपति हसन रोहानी और विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारिफ ने कहा था कि जब तक आधिकारिक जांच पूरी नहीं हो जाती है तब तक इस हमले के लिए वे किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराएंगे लेेकिन साथ ही यह भी कहा था कि इस हमले के लिए एक या दो देश जिम्मेदार हैं।

यह टैंकर नेशनल इरानियन टैंकर कंपनी का है जो नेशनल इरानियन आयल कंपनी की सहायक इकाई है।
 

Full View

Tags:    

Similar News