अमृतसर से शारजाह के लिए उड़ान शुरू करेगी इंडिगो
देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने से अमृतसर और शारजाह के बीच उड़ान शुरू करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-10 17:09 GMT
नयी दिल्ली । देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने से अमृतसर और शारजाह के बीच उड़ान शुरू करेगी।
एयरलाइन ने आज बताया कि 01 अक्टूबर से वह पंजाब के अमृतसर से संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के लिए उड़ान शुरू कर रही है। इस मार्ग पर सीधी उड़ान शुरू करने वाली वह पहली विमान सेवा कंपनी होगी। अमृतसर से संयुक्त अरब अमीरात के दुबई के लिए उसने पिछले साल ही उड़ान शुरू की है। इस मार्ग के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है।
इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बटलर ने कहा कि कंपनी पश्चिम एशिया में अपने नेटवर्क का विस्तार जारी रखेगी।