ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण का अनुरोध करेगा भारत
भारत ने मजहबी कट्टरपन फैलाने के आरोपी इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिये आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और शीघ्र ही वह मलेशिया सरकार को इस बारे में औपचारिक पत्र सौंपेगी;
नई दिल्ली। भारत ने मजहबी कट्टरपन फैलाने के आरोपी इस्लामिक उपदेशक ज़ाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिये आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी है और शीघ्र ही वह मलेशिया सरकार को इस बारे में औपचारिक पत्र सौंपेगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां नियमित ब्रीफिंग में कहा कि प्रत्यर्पण के लिये सबसे पहले आंतरिक कानूनी प्रक्रिया पूरी करनी होती है जो आरंभ हो चुकी है। बहुत जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और उसके बाद हम मलेशिया सरकार को उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध पत्र सौंपेंगे।
श्री कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को पता है कि ज़ाकिर नाइक इस समय मलेशिया में ही है।
ज़ाकिर नाइक पर मज़हबी कट्टरपन एवं सांप्रदायिकता फैलाने तथा युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसाने के आरोपों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है। एनआईए ने एक विशेष अदालत में उसके विरद्ध आरोपपत्र भी दाखिल किया है। ज़ाकिर नाइक ने एक साल से फरार है। बंगलादेश की राजधानी ढाका में हुए बम हमलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तहकीकात में पता चला था कि वे ज़ाकिर नाइक के उपदेशों को सुनकर प्रेरित हुए थे।