भारत, चीन ने की न्यायिक सहयोग पर चर्चा
भारत और चीन ने शुक्रवार को न्यायिक सहयोग पर चर्चा की। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अर्जन कुमार सीकरी ने सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ऑफ चाइना के प्रधान न्यायाधीश झोऊ क्विंग से मुलाकात की;
- गौरव शर्मा
बीजिंग। भारत और चीन ने शुक्रवार को न्यायिक सहयोग पर चर्चा की। भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश अर्जन कुमार सीकरी ने सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट ऑफ चाइना के प्रधान न्यायाधीश झोऊ क्विंग से मुलाकात की।
सीकरी और झोऊ ने शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) के सदस्यों के सर्वोच्च न्यायालयों के प्रधान न्यायाधीशों की 13वीं बैठक से इतर मुलाकात की।
सदस्य देशों के न्यायाधीशों ने न्यायिक गतिविधियों का डिजिटीकरण, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहायता के लिए 'स्मार्ट कोर्ट' की स्थापना, नशीली दवाओं की तस्करी, धनशोधन समेत कई मुद्दों पर न्यायिक सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर अपने विचार साझा किए।
बैठक से इतर, न्यायमूर्ति सीकरी ने चीन के प्रधान न्यायाधीश झोऊ क्विंग के साथ भारत और चीन के बीच न्यायिक सहयोग के क्षेत्र में बातचीत की।