बेनतीजा रही 13वें दौर की बैठक, भारत की दो टूक- शांति बहाल करने के लिए पीछे हटे चीन
पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर तनाव बरकरार है। कल को भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 13वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही;
By : एजेंसी
Update: 2021-10-11 10:22 GMT
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख से सटी एलएसी पर तनाव बरकरार है। कल को भारत और चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 13वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही। बैठक के बाद आज भारतीय सेना ने बयान जारी किया है।
भारतीय सेना ने कहा है कि मीटिंग के दौरान एलएसी के बाकी इलाकों में तनाव खत्म करने को लेकर चर्चा हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा ही रही।
हालांकि भारतीय सेना ने चीन को दो टूक कहा है कि चीन इलाके में शांति बहाल करने के लिए पीछे हट जाए।