मोदी से बहस में हार गया तो छोड़ दूंगा 'राजनीति' : सिद्धू
लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार चरम पर है और कई पार्टियों के स्टार प्रचारक भी जमकर प्रचार कर रहे हैं;
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों का प्रचार चरम पर है और कई पार्टियों के स्टार प्रचारक भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के कटिहार में मुसलमानों को लेकर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने 72 घंटे उनके चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद आज वो राजस्थान के झालावाड़ में चुनाव प्रचार कर रहे थे। झालावाड़ में नवजोत सिद्धू ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया।
राजस्थान के झालावाड़ में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक विशाल चुनावी जनसभा में अपने अंदाज में मोदी को राफेल मामले में जमकर लपेटा। सिद्धू ने कहा कि मोदी उनसे बहस कर लें अगर वो हार जाते है तो वो राजनीति छोड़ देंगे। इतना ही नहीं सिद्धू ने मोदी के लिए यहां तक कहा कि वो 2014 में देश के लाल बनकर आए थे और 2019 में राफेल के दलाल बनकर जाएंगे।