जब फिल्म 'सुपर 30' की कक्षा से पहली बार मिले थे ऋतिक
अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के साथ हुई पहली मुलाकात की एक झलकी साझा की;
मुंबई । अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' की रिलीज से पहले, अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने उन 30 छात्रों के साथ हुई पहली मुलाकात की एक झलकी साझा की है, जो आगे चलकर फिल्म के कास्ट का हिस्सा बनें। ऋतिक ने उन्हें 'बेहद असाधारण उत्साह वाले' कहते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैं जब कमरे के अंदर गया, तब मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं उनके सामने खड़ा हूं, जो प्रतिभा के डायनामिक पैकेट हैं और जो अपनी ऊर्जा से हमेशा के लिए मेरे साथ जुड़ जाएंगे। "
युवाओं से मुखातिब होने के दौरान बने वीडियो को साझा करते हुए अभिनेता ने कहा, "'सुपर 30' की पहली कक्षा मेरे साथ शुरू हुई, जिसमें अविश्वसनीय भावना के कुछ पाठ सीखे गए! सुपर 30 की मेरी कक्षा।"
View this post on InstagramA post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म में ऋतिक आनंद की भूमिका में हैं।
फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी।