बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचा जरूरी: खादेर
कर्नाटक के शहरी विकास एवं आवास मंत्री यू. टी. खादेर ने आज कहा कि शहरीकरण और वैश्वीकरण के कारण बुजुर्गों तथा युवाओं के निकट संबंधों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है;
बेंगलुरु। कर्नाटक के शहरी विकास एवं आवास मंत्री यू. टी. खादेर ने आज कहा कि शहरीकरण और वैश्वीकरण के कारण बुजुर्गों तथा युवाओं के निकट संबंधों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और इस परिपाटी को बदलने की जरूरत है।
नयी दिल्ली की वृद्धों की देखरेख संस्था ‘एल्डरकेयर’ के तत्वावधान में ‘अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस’ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री खादेर ने कहा कि नयी विश्व व्यवस्था से युवाओं और बुजुर्गों के निकट संबंध प्रभावित हुए हैं और अब समय आ गया है कि इस प्राचीन भारतीय परंपरा को बहाल किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस दिवस को युवाओं की सोच में बदलाव लाने के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए। युवाओं ने आधुनिक जीवन शैली और काम के दबाव के कारण बुजुर्गों से दूरियां बना ली हैं।
शहरी क्षेत्रों में परिवारों का स्वरूप छोटा होता जा रहा है। इसके कारण बुजुर्गों की स्थिति खराब होती जा रही है जिससे उनको वृद्धाश्रमों में शरण लेनी पड़ रही है। इस स्थिति को बदलने की आवश्यकता है। इन बुजुर्गों को अपनी युवा पीढ़ी से धन की कम और प्यार, स्नेह तथा देखरेख की अधिक आवश्यकता है।