गुजरात: पिस्तौल से खेलते समय बालक की मौत

गुजरात में राजकोट शहर के गांधीग्राम क्षेत्र में अवैध पिस्तौल से खेलते समय अचानक गोली चल जाने से बालक की मौत हो गयी।;

Update: 2018-05-11 17:14 GMT

राजकोट। गुजरात में राजकोट शहर के गांधीग्राम क्षेत्र में अवैध पिस्तौल से खेलते समय अचानक गोली चल जाने से बालक की मौत हो गयी।

पुलिस ने आज बताया कि जामनगर रोड पर जागृति श्रमजीवी सोसायटी स्थित हितेन्द्रसिंह चुडास्मा के मकान में उनका पुत्र जयवीरसिंह (9) घर में रखी अवैध पिस्तौल से कल शाम खेल रहा था। तभी अचानक पिस्तौल से फायरिंग हो गयी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News