जीडीए ने 160 करोड़ की भूमि कब्जा मुक्त
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को वैशाली स्थित मन्नत फार्म हाऊस को ध्वस्त कर दिया;
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को वैशाली स्थित मन्नत फार्म हाऊस को ध्वस्त कर दिया। बता दें कि उच्च न्यायालय ने 12 अप्रैल, 2017 को ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किए थे। जीडीए से मिली जानकारी के मुताबिक मन्नत फार्म हाऊस करीब 11 हजार वर्गमीटर एरिया में फैला था। इस भूमि की अनुमानित कीमत 58.62 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने कृष्णा गोल्डन वैंक्वेट हॉल को भी जेसीबी की मदद से तोड़ गिराया। अवैध रूप से बना यह वैंक्वेट हॉल 3450 वर्गमीटर में फैला था। इस भूमि की अनुमानित कीमत साढ़े 18 करोड़ है। इसके अलावा अमन वैंक्वेट हॉल को भी ध्वस्त कर दिया गया। अमन वैंक्वेट हॉल के ध्वस्तीकरण से करीब चार हजार वर्गमीटर भूमि खाली हुई।
इसकी कीमत करीब 22 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं जीडीए ने मिलन वैंक्वेट हॉल को ध्वस्त कर 11 हजार वर्गमीटर से अधिक भूमि भी खाली करा ली। इस भूमि की कीमत 62.29 करोड़ रुपए है। कुल मिलाकर जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने रविवार को 29 हजार, 523 वर्गमीटर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई है।
इस पूरी भूमि की कीमत करीब 159.42 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जीडीए सचिव रवींद्र मधुकर गोडबोले ने बताया कि ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही उच्च न्यायालय के आदेश पर विशेष कार्याधिकारी दयानंद प्रसाद के नेतृत्व में की गई। कार्यवाही के दौरान मजिस्टे्रट नीरज द्विवेदी की मौजूदगी भी की गई। इस दौरान जीडीए के पुलिस बल के अलावा इंदिरापुरम थाने का पुलिस बल भी मौजूद रहा। रामप्रस्था ग्रीन के पास वैशाली सेक्टर-सात में वैंक्वेट हॉल के लिए उक्त जमीन लीज पर दी गई थी।