राजिम में पिपरछेड़ी और रोहिना में ग्राम रक्षा समिति का गठन

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू, सहायक उपनिरीक्षक देवकुमार वर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरछेड़ी;

Update: 2019-07-11 15:08 GMT

राजिम। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक नरेन्द्र साहू, सहायक उपनिरीक्षक देवकुमार वर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरछेड़ी और ग्राम रोहिना में ग्राम रक्षा समिति का गठन कर उसके उद्देश्य तथा होने वाले फायदे के संबध मे ग्रामीणों का अवगत कराया गया।

उपनिरीक्षक श्री साहू एवं सउनि श्री वर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि आज कल एटीएम से सम्बंधित लोगों को जानकारी होना जरूरी हैं।श्री साहू ने गॉव मे महिला सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित करते हुए महिलाओं, नाबालिकों पर होने वाले विभिन्न अपराधो के संबंध मे विस्तार पुर्वक चर्चा की गई तथा ग्राम रक्षा समितियो का ऐसे घटना पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया।

बैठक में ग्राम पिपरछेड़ी में प्रमुख रूप से माधोराम धु्रव, परस साहू, देवलाल साहू, अनुज साहू, अर्जुन साहू, मोतीलाल साहू, शिवदयाल साहू, घनश्याम निर्मलकर, मुरली साहू, पुरन साहू, गुलाब साहू, नीरा धु्रव, कौशिल्या निर्मलकर, प्रर्मिल धु्रव, शंतीबाई साहू, तुलसीबाई साहू, मीनाबाई निर्मलकर, लताबाई निर्मलकर, केकतीबाई साहू, सुरजा बाई सतनामी, हीरा यादव, चमेली साहू, कामनी साहू, फुलबाई साहू, गायत्री साहू एवं ग्राम रोहिना में प्रमुख रूप से रूपेश साहू, जगदीश राम, धरमदास, मशाराम टण्डन, कमलेश, सविता खरे, महिला सैनिक हेमा बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को ग्रामीणों ने काफी सराहा। ॉ

Full View

Tags:    

Similar News