दिल्ली महिला आयोग कार्यालय में लगी आग
मध्य दिल्ली स्थित ‘विकास भवन’ की दूसरी मंजिल पर स्थित दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय में मंगलवार को आग लग गई;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-28 01:25 GMT
नई दिल्ली। मध्य दिल्ली स्थित ‘विकास भवन’ की दूसरी मंजिल पर स्थित दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय में मंगलवार को आग लग गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवा को आज शाम लगभग छह बजे आग लगने की घटना की जानकारी मिली।
स्थानीय सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में आग लगी और धीरे-धीरे फैलने लगी। आग को बुझाने का प्रयास अब भी जारी है। आग में किसी के हताहत की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है।
दमकल विभाग को सूचना मिलने के बाद विभाग ने अग्निशमन विभाग की करीब 78 गाड़ियों और कर्मियों को घटनास्थल आग बुझाने के लिए भेजा। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।