छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में महिला नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़ में बीजापुर के जंगली इलाके में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया;
By : एजेंसी
Update: 2020-01-20 13:19 GMT
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर के जंगली इलाके में पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने एक मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को मार गिराया।
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 204 कोबरा और सीआरपीएफ की 168 बटालियन ने छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ तेकलगुदम गांव में विशेष अभियान चलाया।
अभियान के दौरान रविवार रात लगभग नौ बजे मुठभेड़ शुरू हुई।
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने कहा, "मुठभेड़ के बाद वर्दी में महिला नक्सली का शव मिला। मौके से तीन रायफलें भी बरामद हुई हैं। तलाशी अभियान जारी है।"