सीतापुर में खेत की रखवाली करने गये किसान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में सीतापुर के रामकोट क्षेत्र में बदमाशों ने खेत की रखवाली करने गये एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-03 14:05 GMT
सीतापुर । उत्तर प्रदेश में सीतापुर के रामकोट क्षेत्र में बदमाशों ने खेत की रखवाली करने गये एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पसेरा निवासी 40 वर्षीय किसान प्रमोद कुमार बुधवार रात खेत में फसल की रखवाली करने गया था। देर रात अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गये ।
उन्होंने बताया कि हत्या की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब परिवार के सदस्य खेत पर गये । हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।