चौकियों में खड़े वाहन भी नहीं रहे सुरक्षित पुलिस की निगरानी के बीच गायब हो रहा सामान

बुलंदशहर जनपद के थाना कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी में खड़े वाहन भी नहीं दिख रहे सुरक्षित पुलिस की निगरानी के बीच खड़े इन वाहनों से गायब है;

Update: 2022-12-13 18:00 GMT

- सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर जनपद के थाना कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी में खड़े वाहन भी नहीं दिख रहे सुरक्षित पुलिस की निगरानी के बीच खड़े इन वाहनों से गायब है काफी हद तक सामान आखिर इसका जिम्मेदार कौन आपको बताते चलें कि लंबे समय से खड़ी इन गाड़ियों का नहीं है कोई वारिस जिसके चलते काफी लंबे समय से खड़े हैं यह वाहन वहीं अगर पुलिस की माने तो लंबे समय से जिला प्रशासन द्वारा इन वाहनों की कोई नीलामी नहीं कराई गई है।

लेकिन देखने वाली बात यह है कि चौकियों में खड़े इन वाहनों को भी किस हद तक सुरक्षित देखा जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि काफी वाहनों से खड़े वाहन के टायर म्यूजिक सिस्टम स्टेपनी आदि सहित काफी हद तक गाड़ियों का सामान गायब है।

अब सोचने वाली बात यह है कि अगर पुलिस की निगरानी में ही वाहन सुरक्षित नहीं है तो आम जनता अपने वाहन की सुरक्षा कैसे कर सकता है। यह भी कहीं ना कहीं सोचने का विषय बना हुआ है साथ ही देखना यह होगा कि क्या जिला प्रशासन की नीद खुलती है या जिला प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया रहता है।

जिला प्रशासन द्वारा इन गाड़ियों पर लिया जाएगा कोई संज्ञान या ऐसे ही बुलंदशहर की विभिन्न चौकी एवं थानों की बनी रहेगी ये ही हालत।

Full View

Tags:    

Similar News