विकास मार्ग पर खड़े अवैध वाहनों को जब्त करेगी पूर्वी निगम

पूर्वी दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़क विकास मार्ग पर अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम को अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम दूर करेगी;

Update: 2017-05-04 10:51 GMT

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली की सबसे व्यस्त सड़क विकास मार्ग पर अक्सर लगने वाले ट्रैफिक जाम को अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम दूर करेगी। निगम आयुक्त मोहनजीत सिंह के मुताबिक सड़क के किनारे व फुटपाथ पर अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियों के चलते जहां ट्रैफिक जाम हो जाता है। वहीं, पैदल चलने वाले लोगों को सुरक्षित जगह नहीं मिल पाती है।

उधर, दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है। लिहाजा लोगों की सुरक्षा और जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए ऐसे तमाम छोटे-बड़े वाहनों को जब्त किया जाएगा जो यातायात की आवाजाही को प्रभावित कर रहे हैं। इसके साथ ही जब्त किए गए वाहन के मालिक से जुर्माना भी वसूला जाएगा और ऐसा न करने पर उस वाहन को नीलाम कर दिया जाएगा। 

आयुक्त ने बताया कि अक्सर लोग अपनी कार, स्कूटर या बाइक आदि सड़क पर कहीं भी खड़ी कर देते हैं। जिससे सड़क पर चलने वाले अन्य वाहनों को सुचारु मार्ग नहीं मिल पाता है और सड़क पर जाम लग जाता है। इस दौरान न सिर्फ लोगों को परेशानी होती है बल्कि देश के लिए बहुमूल्य ईंधन की भी बर्बादी होती है।

लिहाजा पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने ऐसी तमाम गाड़ियों को जब्त करने के लिए एक अभियान की शुरुआत कर दी है। जिसके तहत सड़क के किनारे या फुटपाथ पर खड़े वाहनों को क्रेन की सहायता से उठवाकर निगम परिसर में ले जाया जाएगा। साथ ही इन गाड़ियों के स्वामियों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि गाड़ी के वजन के आधार पर तय की जाएगी जो तीन से चार हजार रुपये तक हो सकती है। वहीं, जुर्माना अदा न करने पर गाड़ी को नीलाम करके जुर्माना राशि वसूली जाएगी।

इसके अलावा ऐसी गाड़ियों को भी जब्त किया जाएगा जो सड़क के किनारे, फुटपाथ पर या किसी अन्य सार्वजनिक स्थान पर तीन-चार दिन से खड़ी हैं और उन गाड़ियों पर धूल मिटटी जमा हो चुकी है। इसके लिए निगम ने शाहदरा उत्तरी जोन और शाहदरा दक्षिणी जोन के लाइसेंस विभाग की दो अलग-अलग टीम बनाई हैं। गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पिछले साल भी विकास मार्ग और नरवाना रोड पर गैर कानूनी तरीके से खड़ी लावारिस गाड़ियों को जब्त किया था। इस दौरान 87 कार और 19 दोपहिया वाहन के साथ एक बढ़ा जनरेटर सैट भी जब्त किया गया था। 

Tags:    

Similar News