वादाखिलाफी के चलते ट्रम्प ने रद्द किया किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित शिखर सम्मेलन
अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन के प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को आज रद्द कर दिया;
वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उ. कोरिया के नेता किम जोंग उन के प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को आज रद्द कर दिया।
राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी यहां बताया कि ट्रम्प ने उ. कोरिया द्वारा वादों को तोड़ने तथा अमेरिका के साथ सीधा संवाद नहीं रखने के कारण इस शिखर सम्मेलन को रद्द कर दिया है।
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर उन्होंने उ. कोरिया को उस बयान का हवाला दिया जिसमें उसने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि वह उसके साथ परमाणु युद्ध के लिए तैयार है।
Sadly, I was forced to cancel the Summit Meeting in Singapore with Kim Jong Un. pic.twitter.com/rLwXxBxFKx
उन्होंने कहा, “यह पिछले हफ्तों में टूटे हुए वादे के साथ संयुक्त निर्णय की अद्भूत कमी और उ. कोरिया का अमेरिका के साथ सीधे संवाद का निलंबन, नेक नीयत की भारी कमी की ओर इशारा करता है। यह अमेरिका को दिए गए वादों को तोड़ने का असर है।”