उप्र : उपमुख्यमंत्री ने की बैठक, क्षेत्र की समस्याओं एवं उपलब्धियों पर हुई चर्चा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा के साथ हुई विधायक समूह की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के सफल संचालन तथा क्षेत्र की समस्याओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गई;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के साथ हुई विधायक समूह की बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सफल संचालन तथा क्षेत्र की समस्याओं एवं उपलब्धियों पर चर्चा की गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि आज विधानभवन में हुई इस बैठक में विधायक समूह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सफल संचालन का भरोसा दिया।
नकल को रोकने के लिए शिक्षकों के प्रमोशन एवं डिमोशन को रिजल्ट से जोड़े जाने जलस्तर को गिरने से रोकने तथा वर्षा जल संचयन तकनीक अपनाये जाने का सुझाव दिया।
विधायकों ने इसके साथ ही नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने एवं बिजली की आपूर्ति को बढ़ाये जाने भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गयी जमीन को मुक्त कराकर भूमिहीनों को वितरित किये जाने का सुझाव दिया।
बैठक में विधायक समूह ने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के सफल संचालन का भरोसा दिया तथा नकल को रोकने के लिए शिक्षकों के प्रमोशन एवं डिमोशन को रिजल्ट से जोड़े जाने का सुझाव दिया।
बालू-मोरंग की कीमतों को कम करने के लिए भी सुझाव दिये, जिससे उनके मूल्य में हुई वृद्धि को रोका जा सके।
बैठक में विधायक बृजेश रावत, बावन सिंह, आशीष सिंह आशु, अमर सिंह, प्रदीप चौधरी, सुशान्त सिंह, धमेन्द्र शाक्य, अनूप बाल्मीकि, कैलाश नाथ सोनकर, राजेश गौतम तथा राघवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित थे।