डीएलएड प्रथम वर्ष के छात्रों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छात्राओं का कहना है कि इस दौरान यदि छात्र कोरोना संक्रमित होते हैं तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा;

Update: 2020-11-03 07:23 GMT

जगदलपुर। डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्रों का परीक्षा वर्ष 2020 रद्द कराने एवं असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की मांग को लेकर डी एल एड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल के नाम ज्ञापन सोमवार को कलेक्टर को सौंपा ।

 इस दौरान डीएलएड के विद्यार्थियों ने कहा की कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था जिसके चलते प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान भी बंद पड़ी हैं। जिसके चलते पढ़ाई नहीं हो पाई और सिलेबस भी  पूरा नहीं हो सका है । सभी छात्रों को महाविद्यालयों की तिथि अनुसार मई महीने में परीक्षा हेतु फार्म भरवाया गया था । उसके बाद जुलाई के महीने में पुन: महाविद्यालय बुलाकर डी एल एड प्रथम वर्ष का असाइनमेंट जमा कराया गया और सभी छात्रों को महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा जनरल प्रमोशन की बात कही गई थी।

महाविद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेशानुसार द्वितीय वर्ष की ऑनलाइन कक्षा एवं मोहल्ला कक्षा साला अनुभव कार्यक्रम करने को कहा गया था परंतु कई जिला में पूर्ण लॉकडाउन एवं जिला शिक्षा अधिकारी के आदेश अनुसार सभी साला एवं मोहल्ला कक्षाओं को बंद कर दिया गया था। अब 22 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी आदेश के अनुसार हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के साथ डी एल एड प्रथम वर्ष मुख्य परीक्षा 28 नवंबर से कराने का निर्णय लिया गया है जो इस  कोरोना महामारी के समय सभी छात्राओं को आश्चर्यचकित कर रहा है।

छात्राओं का कहना है कि इस दौरान यदि छात्र कोरोना संक्रमित होते हैं तो इसकी जवाबदारी कौन लेगा। विद्यार्थियों का कहना है कि द्वितीय वर्ष। डीएलएड के छात्रों को असाइनमेंट के आधार पर जनरल प्रमोशन दे दिया गया है जो कि काफी निंदनीय है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के इस एक तरफा निर्णय से सभी डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्रों में भारी आक्रोश है।

डी एल एड प्रथम वर्ष के छात्रों ने यह मांग की है कि डी एल एड द्वितीय वर्ष की तरह प्रथम वर्ष के छात्रों को भी असाइनमेंट के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित करें अन्यथा 3 दिनों बाद छात्र उग्र आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन के साथ ही आमरण अनशन  किये की बात कही है। सभी डीएलएड के विद्यार्थियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपते हुए उनकी  मांग पूरा करने की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News