सीहोर में बुजुर्ग की बरसाती नाले में डूबने से मौत
मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 12:07 GMT
सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की बरसाती नाले में डूबने से मौत हो गयी है।
पुलिस के अनुसार बागनखेड़ा गांव के रहने वाली 80 वर्षीय करण परमार की कल नाले के पानी में डूब गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरंभ कर दी है। यहां पिछले पांच दिन से बारिश हो रही है जिसके चलते नाला उफान पर बह रहा था।