पैरोल पर रिहा अपराधी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने पैरोल पर चल रहे एक अपराधी को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अनवर ठाकुर के रूप में की गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-11 16:47 GMT
नयी दिल्ली । दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने पैरोल पर चल रहे एक अपराधी को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान अनवर ठाकुर के रूप में की गयी है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले अनवर को ब्राजील निर्मित एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और दस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि अनवर 1992 में यहां सदर बाजार में पुलिस के एक खबरी की हत्या में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह 17 मार्च से पैरोल पर है। उसके खिलाफ हत्या के अलावा कई और मामले दर्ज है।
पुलिस जांच कर रही है कि उसके पास पिस्तौल कहां से आया।