कोविड-19 : चीन में 8 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
चीन में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार के चलते पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए आठ अन्य मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई;
By : एजेंसी
Update: 2020-05-28 11:49 GMT
बीजिंग । चीन में कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार के चलते पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए आठ अन्य मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नेशनल हेल्थ कमीशन के हवाले से कहा, "मेनलैंड चाइना में बुधवार को 8 अन्य कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त रहे मरीजों को उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। वर्तमान में यहां 73 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।"
रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक 78 हजार 288 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
मेनलैंड चाइना में बुधवार तक 82 हजार 995 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 4 हजार 634 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।