पाकिस्तान में कोरोना के मामले 10000 के पार पहुंचे
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10076 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2020-04-23 03:01 GMT
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 10076 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
पूर्वी पंजाब प्रांत में कोरोना के सर्वाधिक 4328 मामले सामने आए हैं जबकि दक्षिण सिंध प्रांत में 3373 मामलों की पुष्टि हुई है।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिंता व्यक्त की है कि सरकार द्वारा लॉकडाउन में कोताही बरतने के कारण संक्रमित रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है।