कांग्रेस ने डॉ. मनमोहन सिंह की पहले की टिप्पणी याद कर मोदी सरकार पर बोला हमला
Congress attacks Modi government by remembering Dr. Manmohan Singh's earlier comment;
कांग्रेस ने कहा डॉ. मनमोहन सिंह की उस वक़्त की टिप्पणी सटीक बैठती है
नई दिल्ली, 08 फरवरी 2024 (देशबन्धु)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज मोदी सरकार के 10 साल में युवाओं, महिलाओं, किसानों और श्रमिकों पर हुए अन्याय से जुड़ा एक 'ब्लैक पेपर' जारी किया।
कांग्रेस के 'ब्लैक पेपर' पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव (प्रभारी संचार) जयराम रमेश ने कहा,
“4 जनवरी 2014 को करीब 75 मिनट तक चली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो दूरगामी बयान दिये जो आज के हिसाब से सबसे ज्यादा प्रासंगिक हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज जारी किए गए “10 साल अन्याय काल” पर ब्लैक पेपर और मोदी सरकार द्वारा आज पेश किए जा रहे तथाकथित “श्वेत पत्र”, पर मनमोहन सिंह जी की उस वक़्त की टिप्पणी सटीक बैठती है।“
सोशल मीडिया एक्स पर श्री रमेश ने एक ट्वीट में लिखा-
“डॉ. मनमोहन सिंह ने कहा था:
1. इतिहास मेरे प्रति दयालु होगा।
2. श्री नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना देश के लिए विनाशकारी साबित होगा।
दोनों बातें आज सही साबित हो गई।
यहां 10 साल अन्याय काल पर ब्लैक पेपर का लिंक दिया गया है:
https://t.co/ywL2y8RNwZ
#10SaalAnyayKaal”gets.js"
4 जनवरी 2014 को करीब 75 मिनट तक चली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दो दूरगामी बयान दिये जो आज के हिसाब से सबसे ज्यादा प्रासंगिक हैं। कांग्रेस पार्टी द्वारा आज जारी किए गए “10 साल अन्याय काल” पर ब्लैक पेपर और मोदी सरकार द्वारा आज पेश किए जा रहे तथाकथित… https://t.co/AyURfiaNfM
तीन काले कानूनों के खिलाफ किसान 1 साल तक धरने पर बैठे रहे, लेकिन सरकार ने इनकी कोई चिंता नहीं की।
PM मोदी ने किसानों से कहा था कि आपको MSP ज्यादा मिलेगी और आमदनी दोगुनी होगी, लेकिन कुछ भी नहीं किया।
PM मोदी संसद में बेरोजगारी, मंहगाई और किसानों के बारे में कुछ नहीं बोलते हैं।… pic.twitter.com/5hAaL1uP0A
देश में आज भयंकर सामाजिक अन्याय हो रहा है। आप GST भरते हैं और मजा अडानी जैसे लोग उठाते हैं।
क्योंकि अडानी खदान ख़रीदता है, सड़क और पुल के टेंडर लेता है, मीडिया को कंट्रोल करता है।
फिर उसी की मीडिया हम से पूछती है कि आप जातिगत जनगणना की बात क्यों कर रहे हैं?
: @RahulGandhi जी… pic.twitter.com/1z34u1eBn6