राष्ट्रमंडल खेल (एथलेटिक्स) : ब्लैक को कांस्य से करना पड़ा संतोष
दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के योहान ब्लैक को सोमवार को यहां जारी राष्ट्रमंडल खेल के 21वें संस्करण की पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-09 23:00 GMT
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया)। दिग्गज फर्राटा धावक जमैका के योहान ब्लैक को सोमवार को यहां जारी राष्ट्रमंडल खेल के 21वें संस्करण की पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
जमैका के इस दिग्गज धावक से उम्मीद थी की वह स्वर्ण पर कब्जा जमाएंगे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के अकानी सिमबिने ने ऐसा नहीं होने दिया।
अकानी ने 10.03 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। स्पर्धा का रजत दक्षिण अफ्रीका के ही हेनरिको ब्रूइनटेजिएस के नाम रहा जिन्होंने 10.17 सेकेंड में रेस पूरी की।
ब्लैक ने रेस पूरी करने के लिए 10.19 सेकेंड का समय लिया।