चीन: चाकू से हमला, 5 व्यक्तियों की मौत

चीन के पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में हमलावरों के चाकू से किये गये हमले में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये।;

Update: 2017-02-15 13:16 GMT

शंघाई। चीन के पश्चिमी प्रांत शिनजियांग में हमलावरों के चाकू से किये गये हमले में पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये। सरकारी सूत्रों ने बताया कि घटना कल की है जब प्रांत के दक्षिणी इलाके स्थित पिशान काउंटी में तीन हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया।

एक अधिकारी ने ज्यादा कुछ न बताते हुये सिर्फ इतना ही कहा कि घटना स्थल में माहौल शांत है और स्थिति नियंत्रण में है। हमलावरों के हमले के उद्देश्य के बारे में अभी पता नहीं चल सका है और इस मामले में जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मध्य एशिया और पाकिस्तान की सीमा पर स्थित शिनजियांग प्रांत संशाधनों के मामले में बेहद उन्नत क्षेत्र है और हाल के वर्षों में यहां सैकड़ों लोगों की हत्या की वारदात हो चुकी है और सरकार इन हत्याओं के पीछे अलगाववादी इस्लामी आतंकवादियों काे जिम्मेदार ठहराती रही है।
 

Tags:    

Similar News