चीन और रूस जारी रखेंगे द्विपक्षीय आदान-प्रदान
चीन और रूस के शीर्ष राजनेता द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के लिए इस साल अपना द्विपक्षीय आदान-प्रदान जारी रखेंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-04-14 16:54 GMT
बीजिंग। चीन और रूस के शीर्ष राजनेता द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के लिए इस साल अपना द्विपक्षीय आदान-प्रदान जारी रखेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कैंग ने एक दैनिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान चीन-रूस संबंधों के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।
रूसी मीडिया रपटों के अनुसार, रूस के उप प्रधानमंत्री आर्केडी वोरकोविच ने बुधवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के जुलाई में रूस के दौरे की बात कही थी।
लू ने इस पर प्रत्यक्ष प्रतिक्रिया न देते हुए कहा कि चीन, रूस ने कई उच्चस्तरीय दौरे किए हैं, जिसमें दोनों देशों के प्रमुखों की यात्राएं भी शामिल हैं।