छत्तीसगढ़ : मुखबिरी के संदेह में ग्रामीण की हत्या
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिर के आरोप में आज तडके नक्सलियों ने एक आदिवासी ग्रामीण की अगवा कर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-10 14:25 GMT
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में पुलिस मुखबिर के आरोप में आज तडके नक्सलियों ने एक आदिवासी ग्रामीण की अगवा कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के मुताबित पोलमपल्ली थाने के तहत पातापारा का निवासी कलमु भीमा के घर तड़के कुछ नक्सली घुस गए और उसे घर से कुछ दूर ले जाकर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।