केंद्र सरकार ने तीन लाख 21 हज़ार मकान बनाने के निर्माण को मंजूरी दी

केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास याेजना - शहरी के अंतर्गत 18 हजार 203 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा सहित 14 राज्यों में तीन लाख 21 हजार 567 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी ।;

Update: 2018-03-27 15:36 GMT

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने शहरी गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास याेजना - शहरी के अंतर्गत 18 हजार 203 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और उत्तरप्रदेश सहित 14 राज्यों में तीन लाख 21 हजार 567 सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। 

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने अाज यहां बताया कि सस्ते मकानों के निर्माण को यह मंजूरी कल देर शाम हुई केंद्रीय आवंटन एवं निगरानी समिति की 32 वीं बैठक में दी गयी। ये मकान देशभर के 523 शहरों में बनाए जाएंगें।

केंद्र सरकार ने हरियाणा में 70 हजार 671, पश्चिम बंगाल में 59 हजार 929, राजस्थान में 54 हजार 821, उत्तरप्रदेश में 39 हजार 683, गुजरात में 35 हजार 851, मिजोरम में 15 हजार 798, कर्नाटक में 11 हजार 941, महाराष्ट्र में 10 हजार 649, मध्यप्रदेश में 5426, बिहार में 8154, केरल में 5073, हिमाचल प्रदेश में 3345, पंजाब में 176 और गोवा में 60 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है।

इन मकानों की निर्माण लागत 18 हजार 203 करोड़ रुपए होगी और इसमें केंद्र सरकार का हिस्सा 4553 करोड़ रुपए होगा। गोवा में भी किफायती मकानों के निर्माण को मंजूरी मिलने के साथ ही प्रधानमंत्री अावास योजना - शहरी में सभी 35 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश शामिल हो गये हैं।  इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना - शहरी के तहत अभी तक कुल 42 लाख 45 हजार 792 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी जा चुकी है।
 

Tags:    

Similar News