बीएसएनएल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

बिहार के समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव मे सशस्त्र अपराधियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है।;

Update: 2019-10-08 14:05 GMT

समस्तीपुर । बिहार के समस्तीपुर जिले में कल्याणपुर थाना क्षेत्र के परतापुर गांव मे सशस्त्र अपराधियों ने भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीएसएनएल कर्मी अभय शंकर सिंह कल रात जब जिले के परतापुर गांव स्थित आवास पर थे तभी बाइक सवार तीन अपराधी वहां पहुंचे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्रों ने बताया कि मृतक जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कर्पूरीग्राम के रहने वाले थे और गांव में भूमि विवाद के कारण वे कुछ महीनों से परतापुर मे एक किराये के मकान मे रहते थे। पुलिस ने शव को आज समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इस सम्बंध में जिले के कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News