केएसीसी चुनाव में भाजपा ने जीती 16 सीटें

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जीत का सिलसिला जारी रखते हुए असम में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएसीसी) में ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की;

Update: 2017-06-23 16:48 GMT

गुवाहाटी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जीत का सिलसिला जारी रखते हुए असम में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएसीसी) में ज्यादातर सीटों पर जीत दर्ज की।

राज्य में गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रही भाजपा ने 26 सीटों में से 16 सीटें जीत ली हैं। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं। दिसपुर में भाजपा की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद (एजीपी) ने केएसीसी चुनाव स्वतंत्र रूप से लड़ा था और एजीपी अब तक कोई भी सीट नहीं जीत सकीं है।

Tags:    

Similar News