सीतापुर में बाइक सवार किसान की गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में अज्ञात हमलावारों ने बाइक सवार एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-08 10:54 GMT
सीतापुर । उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के रामकोट क्षेत्र में अज्ञात हमलावारों ने बाइक सवार एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीपरी कला निवासी 45 वर्षीय किसान श्रवण वर्मा सोमवार शाम के समय बाइक पर सवार होकर अपने खेत की ओर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी जिससे उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि हत्या के कारण का तत्काल पता नहीं चल सका।
इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।